मोक्ष शर्मा /सराहां
होली की पूर्व संध्या पर उदय पब्लिक स्कूल सराहां के नन्हें छात्रों ने होली का उत्सव धूमधाम से मनाया। जहां सभी ने एक दूसरे को गुलाल के रंग से रंगा, वहीं दूसरी और प्रेम, समानता व संप्रभुता की मिसाल समाज के सामने पेश की। जाति, धर्म, मज़हब, भेदभाव को मिटाकर सभी विद्यार्थी व शिक्षक वर्ग एक ही रंग में रंगे हुए दिखे।
इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में होली के रंगों का आनंद लिया। इस मौके पर बच्चों ने कृष्ण लीलाएं, होली और प्रह्लाद विषय पर भिन्न-भिन्न नाटक कलाएं दर्शाई। स्कूल की संचालिका नीलम शर्मा ने बताया कि उनका स्कूल सभी त्यौहारों को मनाता है, जिससे बच्चों में संस्कृति का विस्तार होता है।
इससे विद्यार्थियों में प्रेम और समानता की भावना बढ़ती है। जिससे आने वाले समय में बच्चे एक अच्छा नागरिक बन समाज में अपनी भूमिका निभा सकें। सभी छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक वर्ग ने होली के रंगों के साथ-साथ एक दूसरे को बधाइयां दी।