एमबीएम न्यूज़/नाहन
सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्य्क्ष अजय सोलंकी ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल के ख़िलाफ़ चुनाव आचार सहिंता के उल्लंघन की शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजी है। डीसी सिरमौर के माध्यम से दर्जनों कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन एकत्रित होकर बाद में एक प्रतिनिधि मंडल के रूप में जाकर यह शिकायत पत्र प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त देवेश कुमार को भेजा।
शिकायत पत्र में कांग्रेस ने 11 मार्च को डॉ. बिंदल के भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने पर ऐतराज जताया है। कांग्रेस का आरोप है कि डॉ. राजीव बिंदल विधानसभा अध्यक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठे है। ऐसे में पार्टी की कोर कमेटी में भाग लेने से उनके खिलाफ न्यायायिक कार्रवाई होनी चाहिए। शिकायत पत्र के साथ उनके मीटिंग में भाग लेने के फोटो भी संलग्न किये गए।