अमरप्रीत सिंह/साेलन
पत्रकार संघ की तरफ से बुधवार काे प्रेस रूम में रक्तदान शिविर का आयाेजन किया गया। इसका शुभारंभ बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता ने किया। समापन अवसर पर भाजपा नेता डाॅ. राजेश कश्यप बताैर मुख्यातिथि रहे। कार्यक्रम में विद्युत बोर्ड कर्मचारी संघ के नेता जेसी शर्मा, विद्या सागर वशिष्ट अतिथि और भाजपा कार्यकारिणी सदस्य नंद राम कश्यप विशेष ताैर पर उपस्थित हुए। शिविर में अस्पताल की ब्लड बैंक अधिकारी डाॅ. पूनम शर्मा सहित स्टाॅफ नर्स कमलेश चाैहान और सीनियर लैब टैक्नीशियन देसराज ने अपनी सेवाएं दी।
इस दाैरान 30 लाेगाें ने रक्तदान किया। पत्रकाराें के अलावा स्थानीय लाेगाें ने भी स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसमें पत्रकार नरेश पाल, अनुराग शर्मा, अश्वनी शर्मा, माेहन चाैहान, विशाल वर्मा, धर्मपाल ठाकुर, ताेमर ठाकुर, हेमंत अत्री, संजय जाेशी, जयचंद शर्मा, राजन अराेड़ा सहित निखिल, अरूण, विवेक, राकेश, आफ्ताब, सुशाील चाैधरी, विनाेद कुमार, श्वेता राणा, सचिन, इशांत, मनाेज, अक्षय, अभिजीत, माेहन व संजीव शामिल है। संघ की साेशल वेलफेयर कमेटी के प्रभारी हेमंत अत्री ने अतिथियाें का स्वागत किया। जबकि यशपाल कपूर ने रक्तदान के महत्व की जानकारी दी।
समापन अवसर पर मुख्यातिथि डाॅ. राजेश कश्यप ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त के भंडार की आपूर्ति के लिए लगातार रक्तदान करना आवश्यक है। इससे शरीर चुस्त-दरूस्त रहता है। डाॅ. कश्यप ने रक्तदाताओं काे सम्मानित कर भविष्य में भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। अंत में संघ के प्रधान पवन ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया। रक्तदान शिविर के आयाेजन में संघ के वरिष्ठ उपप्रधान धर्मेंद्र डढवाल, काेषाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, ज्ञान सुमन, झावेंद्र दीक्षित व मनीष कुमार की सक्रिय भूमिका रही।
Leave a Reply