अमरप्रीत सिंह/ /सोलन
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की पेंग्विन मोटर मिक्सिंग उद्योग में 300 से ज्यादा मजदूर अपनी मांगों को लेकर कंपनी के गेट पर हड़ताल पर बैठ गए है। मजदूरों ने कंपनी मैनेजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की व रोष प्रकट किया। मजदूरों का कहना है कि नए कंपनी मालिक ने धोखे से उनके इस्तीफ़े लिए। उन्हें शब्जबाग दिखाकर गुमराह किया गया। ढाई सौ के करीब दोबारा मजदूरों को वापिस कंपनी में नौकरी दे दी।
मगर 50 के करीब मजदूरों को कंपनी ने वापिस लेने से इंकार कर दिया। जिससे तमाम मजदूर उनके समर्थन में आकर हड़ताल में डट गए। मजदूरों ने ये भी चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह भूख हड़ताल करने से भी गुरेज़ नहीं करेंगे। मजदूर नेता सौरव खत्री, मुकेश कुमार, सीमा देवी व कांता ने बताया कि जब से प्रीति हिमाचल फिलिप्स कंपनी को वर्तमान पेंग्विन मोटर ने ख़रीदा है तब से मजदूरों का शोषण बढ़ गया है।