नितेश सैनी/सुंदरनगर
गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह जिला के नाचन के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। अब छम्यार पंचायत के हजारों लोगों को पेयजल के संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की 1.84 करोड़ की लागत से छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन करने जा रहे है। सिचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने छलखी-छम्यार रेफल उठाऊ पेयजल योजना का खाका तैयार कर निर्धारित समयावधि में इसका कार्य पूरा कर दिया है।
योजना के तहत छलखी से पानी को लिफ्ट किया जाएगा। जिससे अब क्षेत्र के लोगों को पानी की कमी नहीं खलेगी। छम्यार में सिंचाई विभाग ने पेयजल भंडारण टैंक का निर्माण किया गया है। भंडारण टैंक से छम्यार व रजवाड़ी पंचायत के साथ साथ किलिग पाली गांव के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है। इससे क्षेत्र के छम्यार, रजवाड़ी, शाली, किलिग बरनोग, गोला, सल्यांडी, रेफल, सेथल, माधोगन, नायटला, जडोली, संगरयार के साथ किलिग पंचायत के लगभग 3000 हजार ग्रामीणों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नाचन में लगभग 29 उद्घाटन करेंगे। जिसमें बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित सिंचाई विभाग शामिल है। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता वीरेंद्र पठानिया ने कहा कि छलखी-छम्यार उठाऊ पेयजल योजना पूरी तरह से तैयार है। छलखी से योजना के लिए पेयजल लिफ्ट किया गया है। छम्यार जल भंडारण टैंक से क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।
नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता पर काबिज होने के बाद नाचन क्षेत्र के छम्यार व साथ लगते लोगों की पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए विभाग को निर्देश दिए थे। विभाग ने योजना का प्रारूप तैयार कर इसे बहुत कम समय में तैयार किया है। योजना से क्षेत्र के हजारों लोगों को अब पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।नाचन की कोट पंचायत में शनिवार 12 बजे सीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद नाचन भाजपा ने स्वागत को लेकर तैयारियां तकरीबन पूरी कर दी है।
इस अवसर पर हल्के के विधायक विनोद कुमार ने अधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रणनीति तैयार कर कर ली है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा तोरण द्वार लगाकर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री हजारों की तादात में जनसभा को संबोधित करेगें। विधायक ने कहा कि जबसे नाचन बना है तब से आज तक पहली बार 29 उदघाटन व शिलान्यास से करोड़ो रूपये के योजनाओं की सौगात मिलेगी।