एमबीएम न्यूज़ / ऊना
प्रशासन ज्वाली के शहीद तिलकराज के परिवार को रेडक्रॉस से एक लाख रुपए की मदद देगा। शनिवार को एमसी पार्क शहीद स्मारक पर प्रैस क्लब ऊना द्वारा आयोजित शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देने के समारोह में शिरकत करने पहुंचे डीसी राकेश कुमार प्रजापति अपने संबोधन के दौरान जवानों की शहादत पर भावुक हो गए और कुछ क्षण के लिए उनकी आंखे नम और शब्द रुक से गए।
इस दौरान जिलाधीश ने स्वयं भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष लगाए। श्रद्धाजंलि समारोह में एसएसआरवीएम स्कूल के छात्र-छात्राएं तिरंगा व हाथों में शहीदों के सम्मान तख्तियां उठाकर भारत माता की जय भारत के शहीद अमर रहे के उद्घोष लगाते रहे। इस दौरान शीतला माता मंदिर के पुजारी पंडित जयदेव तिवारी ने शांति पाठ कर श्रद्धाजंलि दी। इसके बाद सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान कई आंखे नम हुई।
जिलाधीश राकेश प्रजापति ने कहा कि शहीदों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाए हैं। हम पूरी ताकत के साथ जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत ने हमें अंदर से झंझकोर दिया है, मनव्यथित हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से शहीद हुए जवान तिलक के परिवार को जल्द मिलकर संवेदनाए दी जाएंगी। वहीं 1 लाख रुपए प्रशासन की तरफ से दिए जाएंगे।
प्रैस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस हमले में देश में आक्रोश खड़ा किया है, हम सब भारत की सुरक्षा के काम आए। इसके लिए सब तैयार है, जवानों के शहीद होने पर माकुल जबाब दिया जाना चाहिए।