एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
कुल्लू के समीप बवेली स्थित नेचर पार्क में ‘शहीद स्मारक’ का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए भूमि संबंधी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह बात उपायुक्त यूनुस ने आज यहां कही। उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक पूरी तरह से पर्यावरण मित्र होगा। इसकी भव्यता का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि स्मारक के निर्माण की सोच कुल्लू जिले के लोगों की भावनाओं का सम्मान करने को लेकर विकसित की गई है। जिला में इस प्रकार का कोई स्मारक न होने के कारण यहां के लोगों को स्मारक के निर्माण से विशेष संतुष्टि प्राप्त होगी। शहीद स्मारक में कुल्लू जिला के वीर शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे। ताकि लोग शहीदी दिवस के अवसर पर देश के शहीदों के साथ-साथ अपने क्षेत्र से देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए बहादुर सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए एक उपयुक्त स्थल उपलब्ध होगा।
यूनुस ने कहा कि शहीद स्मारक के निर्माण के समय लोगों की भावनाओं को सम्मान प्रदान करने के लिए उनका सहयोग लिया जाएगा। लोग इसमें श्रमदान व आर्थिक अंशदान करेंगे। इससे लोगों की भावनाएं सीधे तौर पर स्मारक से जुड़ी रहेंगी। समय-समय पर वे अपने जिले के वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे। उपायुक्त ने कहा कि बवेली शहीद स्मारक के लिए एक उपयुक्त स्थान है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। यहां बड़ी संख्या मेें लोगों की आवाजाही रहती है।
इसके अलावा बवेली में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस का प्रशिक्षण केन्द्र है। वहां इसकी एक बटालियन भी तैनात है। ऐसे में इस स्थल पर शहीद स्मारक की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने जिला के लोगों विशेषकर सभ्रांत वर्ग से अपील की है कि वे शहीदी स्मारक के निर्माण में बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता व सहयोग करने के लिए आगे आएं ताकि उनकी इच्छा व भावनाओं के अनुरूप स्मारक का निर्माण किया जा सके।
Leave a Reply