एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
स्टेट कॉउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग संस्थान सोलन में राज्य स्तरीय साईंस, मैथमेटिक्स एंड एन्वॉयरन्मेंट माॅडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हिमाचल के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिय। जानकारी देते हुए ट्रीनिटी स्कूल बंजार की प्रधानाचार्य किरन डेंग ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा अपने माॅडल प्रदर्शित किए गए।
न्होनें ने बताया कि ट्रीनिटी स्कूल बंजार की छात्राओं पारूल, धृति पुष्पेंद्र ने इस में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। साईंस सेमीनार में भी धृति ने प्रथम स्थान रिसोर्स मैनेजमैंट पर आधारित मॉडल प्रदर्शन में रोहित और राजेंन्द्र राणा ने द्वितीय स्थान एंव कृषि पर आधरित माॅडल प्रदर्शन में साक्षी एंव अक्षिता ने तृतीय स्थान, इंटेलीजेंट रेन वाटर हारवैस्टिंग पर आधारित मॉडल में प्रियंका पाठक और संतोष वर्मा को संतावना पुरस्कार प्राप्त हुआ।
प्राधानाचार्य किरन डेंग ने बताया कि सभी विजेता छात्र-छात्राओं का चयन 46वीं जवाहर लाल नेहरू, मैथमैटिक्स साईंस एवं एन्वॉयरन्मेंट प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। इस उपलब्धि पर वीरवार को छात्रों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया। प्रधानाचार्य किरन डेंग, गुरमीत सिंह डेंग व अध्यापकों द्वारा बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply