एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
कुल्लू के काई गाेंपा में भड़की भीषण आग पर दमकल विभाग और स्थानीय लोगों की मदद से काबू पा लिया है। इस दौरान काफी देर तक क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। यह आग कैसे लगी हालांकि इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन लोगों की इसकी सूचना दमकल विभाग को दी है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोेगों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया है। गोंपा में आग पांचवीं मंजिल में भड़की जिससे तीन कमरे जलकर राख हो गए हैं इसमें ग्रंथ, महात्मा बुद्ध की मूर्तियां और अन्य कई कीमती सामान जल गया है। प्रशासन की टीम भी नुक्सान का आकलन करने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हाे गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में करीब 35 लाख के नुक्सान होने का अनुमान है। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।
Leave a Reply