एमबीएम न्यूज़ / कुल्लू
जिला कुल्लू के भुंतर के मणिकर्ण चौक में मजदूर पर जानलेवा हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना तीन दिन पूर्व की है भुंतर के मणिकर्ण चौक में रहने वाले बिहार के मजदूर रामू को उसी के कमरे में बुरी तरह से मारपीट कर मुझे बैड़ बॉक्स में बंद कर दिया था। हालांकि रामू अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी थी और हमला करने वाले की तलाश कर रही थी। भुंतर के थाना प्रभारी विकास कुमार व उनकी टीम ने इस मामले को गंभीरता से
लेते हुए 3 दिन में मामले को सुलझा कर महाराष्ट्र के अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। विकास कुमार ने बताया कि घटना के समय अजय सिंह रामू के साथ उसके कमरे में मौजूद था और किसी बात पर इनकी बहस होने पर अजय सिंह ने रामू को मार पीट कर बैड़ बॉक्स में डाल दिया।
Leave a Reply