एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत मशियार के गांव गडिगंचा में दो मंजिला एक
मकान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार यह मकान गडिगंचा गांव के भाग
चंद पुत्र धाजू राम का था।
ग्रामीणों को जैसी ही आगजनी की सूचना मिली तो ग्रामीण आग बुझााने के लिए दौडे़ पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने तब तक मकान को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। लिहाजा, इस घटना में लाखों के नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल राजस्व विभाग की टीम नुक्सान का आकलन करने में जुट गई है।
Leave a Reply