नाहन (एमबीएम न्यूज़ ) : रेणुका निर्वाचन के खाला क्यार-बांदल सुराख सड़क के सुधार एवं पक्का करने पर आठ करोड़ की राशि व्यय की जा रही है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है । जबकि खाला क्यार -कोटी धीमान सड़क के सुधारीकरण व पक्का करने के लिए 14 करोड़ की डीपीआर को सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है ।
यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव लोक निर्माण विनय कुमार ने रेणुका विस के गांव जामू-कोटी में हाल ही में स्तरोन्नत हुए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का विधिवत शुभारंभ करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि इस पाठशाला में दो अध्यापकों की नियुक्ति भी कर दी गई है । सीपीएस ने कहा कि जिला में वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान तीन सौ से अधिक स्कूल अपग्रेड एवं नए खोले गए है, जिनमें से लगभग 75 स्कूल रेणुका विस में अपग्रेड एवं नए खोले गए है ।
उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार का कार्यकाल जिला के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा चूंकि सरकार द्वारा जिला के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का शिक्षण संस्थान आईआईएम, एक मेडिकल कॉलेज, एक एसडीएम कार्यालय, तीन उप-तहसीलों का दर्जा तहसील और तीन नई उप-तहसीलें खोली गई है जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिला है ।
उन्होने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रेणुका क्षेत्र में एक करोड़ की राशि विभिन्न सड़कों का निर्माण व सुधारीकरण के लिए स्वीकृत की गई है जिनमें पालर-पीड़ियाधार सड़क के सुधारीकरण के लिए 5 लाख, सम्पर्क सड़क सैल गांव के लिए 25 लाख, नौहराधार-हिंडगा- बांदल सड़क के लिए 15 लाख और गैहल-रतवा सड़क के शेष बचे कार्य को पूर्ण करने के लिए तीस लाख की राशि स्वीकृत की गई है ।
सीपीएस ने कहा कि रेणुका निर्वाचन क्षेत्र के हरिपुरधार में शीघ्र पुलिस चौकी खोली जा रही है। इसके अतिरिक्त संगड़ाह में ज्यूडिशियल कोर्ट खोलने की सरकार ने मंज़ूरी प्रदान कर दी है । उन्होने कहा कि बोगधार में पॉलटेकनिकल कॉलेज खोलने के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा औपचारिकताएं पूरी की जा रही है और इस कॉलेज को भी शीघ्र खोल दिया जाएगा ।
उन्होने बताया कि संगड़ाह में सात करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय और साढ़े छः करोड़ से निर्मित होने वाले सीएचसी भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है । इसके अतिरिक्त माईना में आईटीआई भवन और 85 लाख की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है । उन्होने इस अवसर पर पाठशाला के लिए भूमि दान करने वाले स्थानीय व्यक्ति तोता राम को सम्मानित किया ।
इससे पहले प्रधानाचार्य सुनील दत शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सीपीएस को शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। स्थानीय प्रधान अमृता ठाकुर ने धन्यावाद किया ।
इस मौके पर जिप सदस्य श्यामा ठाकुर, मित्र सिंह तोमर, कुश्ल सिंह तोमर, बाबूराम , इंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।