एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
जिला हमीरपुर में खनन के लिए दस साइटें और चिन्हित होंगी। विभाग ने साइटों को चिन्हित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। खड्डों में साइटों को चिन्हित करने के बाद इन्हें मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा। इन साइटों को मंजूरी मिलने के बाद नीलाम किया जाएगा। जिला हमीरपुर में खड्डों में खनन के लिए अब दस और साइटें विभाग चिन्हित करेगा। यह 10 साइटें जिले की विभिन्न खड्डों में चिन्हित की जाएंगी।
पूर्व में विभाग ने 19 साइटें चिन्हित की हैं। खड्डों के खुलने से लोगों को रेत और बजरी सहित अन्य सामग्री सस्ते दामों पर मिल सकेगी।वहीं, खड्डों में हो रहे अवैध खनन पर भी रोक लगेगी। बता दें कि खननकारी लोगों से रेत और बजरी सहित अन्य सामग्री के अधिक दाम ले रहे हैं। गरीब लोगों को सामग्री खरीदना मुश्किल हो गया है। लेकिन, विभाग अब लोगों को थोड़ी राहत प्रदान करेगा। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इन खड्डों को नीलाम किया जाएगा।
इस संबंध में जिला खनन अधिकारी हरविंद्र सिंह ने कहा कि विभिन्न खड्डों में 10 और साइटों को चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रक्रिया जारी है।