एमबीएम न्यूज़/ऊना
पुलिस थाना अंब के तहत कुनेरन गांव के एक घर को उस वक्त चोरी का निशाना बनाया जब घर के सभी परिजन अपने एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने गए हुए थे। चोरों ने गांव के एक घर से करीब 40 हजार की नकदी और गहने चुरा लिए। मकान मालिक ने मामले को लेकर पुलिस थाना अंब में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शातिरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दौलतपुर मुख्य सड़क मार्ग किनारे कई वर्षों से किराए के मकान में रह रहे सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने परिजनों के साथ पारिवारिक समारोह में गए हुए थे। शनिवार सुबह सुनील कुमार के पड़ोसियों ने उनके घर के मुख्य द्वार का ताला टूटे होने की सूचना दी। जब वह घर पहुंचे तो घर के मुख्य गेट सहित कमरे के दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
मकान मालिक सुनील ने बताया कि अलमारी से सोने की चेन, बालियां, सोने की अंगूठी व पायल सहित घर में रखी करीब 40 हजार की नकदी गायब पाई गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर हेडकांस्टेबल बलवीर सिंह की अगुवाई में पहुंची अंब पुलिस टीम ने मौके का जायजा लिया। वहीं डीएसपी मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और चोरों की तलाश जारी है।