सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
संस्कार सोसाइटी के बैठक शुक्रवार को घुमारवीं विश्राम गृह में सोसाइटी के अध्यक्ष अमृत लाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सोसाइटी द्वारा चलाए गए कार्याक्रमों पर चर्चा की गई। इस बैठक में सोसाइटी के संस्थापक व मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र कुमार धर्माणी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कार सोसायटी आज घुमारवीं में गरीब बच्चों को कोचिंग दे रही है। आज के समय में 600 के करीब गरीब परिवारों के बच्चे इस योजना का लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद गरीब परिवारो के बच्चों को सहायता उपलब्ध करवाना है। ताकि कोई भी बच्चा बिना शिक्षा के नहीं रहना चाहिए।
इस विषय पर सोसाइटी कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। जिससे गरीब लोगों की मदद हो सके। उन्होंने बताया कि आज हमारी युवा पीढ़ी को नशा बुरी तरह जकड़ रहा है। कई परिवार उजड़ रहे है। महेंद्र कुमार धर्माणी ने बताया कि नशे के खिलाफ सोसायटी अभियान छेड़ेगी। बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करेगी। आपकों बताते चले कि घुमारवीं संस्कार सोसायटी को महेंद्र कुमार धर्माणी ने कठिन प्रयासों से सींचकर इस मुकाम तक पंहुचाया है। आज गरीब लोगों की हिमायत कर रही है। इससे पहले भी गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए कई तरह काम किए है और आगे भी करती रहेगी। जो आज सराहनीय काम कर रही है।