एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
शहरी विकास मंत्रालय की अमृत योजना के तहत जिला मुख्यालय कुल्लू में वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से शहरवासियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों को हर समय पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने शनिवार को ढालपुर चैक पर वाटर एटीएम का उदघाटन करके इस आधुनिक सुविधा को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि अमृत योजना के माध्यम से कुल्लू शहर का चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है और यहां के नागरिकों को कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
शहरी विकास मंत्रालय की अमृत योजना के तहत जिला मुख्यालय कुल्लू में वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं। इनके माध्यम से शहरवासियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों को हर समय पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने शनिवार को ढालपुर चैक पर वाटर एटीएम का उदघाटन करके इस आधुनिक सुविधा को जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि अमृत योजना के माध्यम से कुल्लू शहर का चहुमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है और यहां के नागरिकों को कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत ही शहर के विभिन्न वार्डों में 10 वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं और प्रत्येक वाटर एटीएम पर चार लाख रुपये की लागत आई है। उन्होंने नगर परिषद के सभी पार्षदों से अमृत योजना के बजट का सदुपयोग सुनिश्चित करने और इस योजना से संबंधित सभी कार्यों को तेजी से पूरा करवाने की अपील भी की। वाटर एटीएम के शुभारंभ अवसर पर पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष विमला महंत, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, अन्य पार्षद, एसडीएम डा. अमित गुलेरिया, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेश भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता केआर कुल्लवी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।