शहर के वार्ड चार निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ निगल लिया। हालत बिगडऩे पर पीडि़त को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड चार निवासी अधेड़ व्यक्ति बिट्टू ने मंगलवार को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों को मामले की भनक लगते ही उन्होंने बिट्टू को फौरन क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है।
अभी बिट्टू द्वारा जहर निगलने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस परिजनों से भी मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply