नितेश सैनी / सुंदरनगर
नेशनल हाइवे 21 पर पुंघ में नाके के दौरान सुंदरनगर पुलिस ने दो युवकों से 902 ग्राम चरस बरामद कर उन्हें हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस ने रविवार सुबह पुंघ में नाका लगाया था। इस दौरान वहां से गुजर रही हरियाणा रोडवेज़ की मनाली-चंडीगढ़ बस को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो उसमे बैठे दो युवक घबरा गए।
जब उन की तलाशी ली गई तो उनके पास मिले बैग से 902 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों आरोपी कुल्लू जिला से चरस की तस्करी कर पंजाब के रोपड़ ले कर जा रहे थे। पुलिस ने मनजीत सिंह (24) पुत्र कर्म सिंह व राहुल (20) पुत्र अजय निवासी वार्ड नम्बर 12 नजदीक मीरा बाई चौक, चदरगड़ मुहल्ला रोपड़ को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस में दोनों युवको के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन जारी है।
मामले की पुष्टी करते हुए थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया की पुलिस द्वारा पुरे हिमाचल प्रदेश में नशे करने वाले और नशे के व्यपारियों के खिलाफ स्पेशल अभियान चला रखा है। उन्होंने बताया की अगर क्षेत्र में कोई भी नशा करता हुआ या नशीला प्रदार्थ पकड़ा जाता है, तो उस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। वहीं दोनों आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा।
Trending
- U-19 राज्य स्तरीय संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में अम्बोया स्कूल के छात्र रहे अव्वल
- शिवम पब्लिक स्कूल कफोटा में विज्ञान प्रदर्शनी और बाल दिवस का भव्य आयोजन
- पांवटा साहिब में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- रिकांगपिओ में ‘‘प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- नाहन कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र ने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर किया याद
- NSS कैम्प में पूर्व सैनिक दिनेश शर्मा ने स्वयंसेवकों को दी सैन्य अनुशासन व प्रशिक्षण की जानकारी
- टिटियाना स्कूल में NSS शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने की गांव और मंदिर प्रांगण की सफाई
- टिटियाना स्कूल में आयोजित NSS शिविर में विद्यार्थियों को नशे के प्रति व राष्ट्र निर्माण की दिशा में किया जागरूक