कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी से निकाले जाने पर मजदूरों ने शिकायत श्रम अधिकारी को सौंपी

एमबीएम न्यूज़ / नाहन
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत खैरी क्षेत्र में स्थित एक मैटल इकाई से दो दर्जन कामगारों को कंपनी प्रबंधन द्वारा कंपनी से निकाले जाने पर मजदूरों ने शिकायत श्रम अधिकारी को सौंपी है। कामगार वी कुमार फूल चंद, रवींद्र, राजीव कुमार मनीष, विनोद, मदन लाल, सतिंद्र, कुलदीप, सतपाल, अनिलए गुरदीप, राकेश व लवकेश आदि ने शिकायत में कंपनी प्रबंधन पर गाली गलौज व प्रताडि़त करने के आरोप लगाए हैं। कामगारों ने बताया कि उनसे जबरन ओवरटाइम करवाया जाता है।

ओवरटाइम का भुगतान वेतन के हिसाब से नहीं किया जाता बल्कि 6300 रुपये वेतन के हिसाब से भुगतान किया जाता है। कंपनी के रिकॉर्ड में भी कई खामियां हैं जिसमें उनकी नियुक्ति की तारीख भी गलत दर्शा रखी है। अगर कोई कर्मचारी इसका विरोध करता था तो उसे कोई भी इल्जाम लगाकर नौकरी से निकाले जाने की धमकी दी जाती थी। इतना ही नहीं 21 जून को फैक्ट्री प्रबंधन ने उनको नौकरी से भी निकाल दिया। जब उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन से बात करनी चाही तो उनसे बात नहीं की गई।

कामगारों ने बताया कि इस संदर्भ में जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को भी शिकायत दी गई है। उधर जिला श्रम अधिकारी चंद्रमणि शर्मा ने बताया कि कामगारों की शिकायत मिली है। इस मामले में श्रम निरीक्षक को जांच के आदेश दिए गए हैं। कामगारों व फैक्ट्री प्रबन्धन से बातचीत करके समस्या को हल कर दिया जाएगा।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *