हमीरपुर मे लड़की की शादी के लिए संस्था ने की मदद…

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
समाजसेवी संस्था प्रयास की शाखा दीनहित मण्डल लंबलू इकाई ने गांव केहड़रू के निर्धन परिवार के मुखिया पृथी चंद को उनकी बेटी की शादी के अवसर पर 13 हजार की राशि भेंट की। जिसमे 5 हजार रुपये इकाई की तरफ से एवं 8 हजार रुपये इकाई के कुछ सदस्यों ने अतिरिक्त तौर पर स्वेच्छा से भेंट की।
   इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम ठाकुर और अन्य पदाधिकारी आरएल शर्मा, डीआर शर्मा, सतीश चौहान, रंजीत सिंह, दया सिंह पठानिया, रीना, सरीन, उमा चौधरी, कमला, कानगो, राजो देवी, सलोचना देवी, दीपक, सुदेश बग्गा, अनिता बग्गा, पुष्पा और गसोता पंचायत प्रधान सुदर्शना कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रही।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *