वी कुमार / मंडी
जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी साहित्य और संस्कृति को संजोने के लिए प्रयासरत है। इसी के चलने विभाग ने मंडी प्रैस क्लब में एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में साहित्य और काव्य के जगत में अपनी गहरी पैठ बनाने वाली हस्तीयों ने शिरकत की। विभिन्न कविताओं के माध्यम से समसायिक घटनाओं और परिपेक्षों पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि यह कवि गोष्ठी पत्रकारों को साहित्य के साथ जोड़ने का प्रयास है। क्योंकि एक साहित्यकार भी लिखता है और एक पत्रकार भी लिखता है। इसी के तहत अगर ज्यादा पत्रकारों को भी साहित्य से जोड़ा जाए तो आने वाले समय में साहित्य का एक अलग रूप और परिवेश देखने को मिल सकता है।
उन्होने कहा कि इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम है। आने वाले समय में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इस कार्यक्रम में हाल ही में दिवंगत हुए समाचार पत्र के फोटोग्राफर जसवीर जस्सी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
कार्यक्रम में साहित्यकार मुरारी शर्मा, कवित्री हरी प्रिया, रूपेश्वरी शर्माए, कृष्णा ठाकुर और नीलम के साथ पत्रकार, कवि शास्त्री और विनोद राणा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रैस क्लब मंडी के सभी पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।