एमबीएम न्यूज़/ ऊना
बंगाणा थाना के तहत बल्ह खोली गांव में एक व्यक्ति की घर की छत से गिरने पर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार निवासी बल्ह खोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुरेंंद्र(33) रविवार रात को अपने घर की दूसरी मंजिल पर सोया हुआ था। रात करीब 12 बजे वह शौच के लिए उठा तो उसका पांव फिसल गया। जिससे वह छत से नीचे आ गिरा। परिजनों ने तुरंत उसे लहूलुहान हालत में ऊना अस्पताल पहुंचाया।
जहां से गंभीर हालत में उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उधर, एएसपी अमित शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
33 वर्षीय युवक की छत से गिरकर मौत…
by
Tags:
Leave a Reply