वी कुमार /मंडी
कल से मंडी में हिमाचल प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक शुरू होने जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश भर से करीब 500 भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों और सदस्यों के आने का अनुमान है। इसमें सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल, प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, सभी भाजपा सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य शामिल रहेंगे।
शहर में इस बैठक का आयोजन भ्यूली स्थित विपाशा सदन में किया जाएगा। हालांकि इससे पहले भी भाजपा की यह बैठक मंडी में आयोजित हो चुकी है लेकिन इस बार यह बैठक मंडी में इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि यह सीएम जयराम ठाकुर का गृहजिला है। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने रविवार को आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और यहां जारी सफाई अभियान में भाग लिया।
राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि तीन महीनों के उपरांत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया जाता है और उसी कड़ी में इस बार यह बैठक जिला में होने जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठक की तैयारियां जारी हैं और इसमें सभी नेता और पदाधिकारी भाग लेकर संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा करेंगे।
तीन दिवसीय इस बैठक में कल भाजपा के दिग्गज नेताओं की महत्वपूर्ण बैठकें ढांगसीधार स्थित आईपीएच के भवन में रखी गई हैं इसमें कोर ग्रुप की बैठक भी है जोकि देर शाम को आयोजित की जाएगी। बता दें कि एक वर्ष बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं और इन चुनावों को लेकर भी बैठक में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। सांसद राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा का परचम फिर से लहराए इसकी रणनीति तीन दिवसीय कार्यसमिति में तय की जाएगी।
वहीं प्रदेश कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक को लेकर पूरे शहर को भगवा रंग में रंग दिया गया है। हर चौक-चौराहे पर भगवा रंग और भाजपा के झंडे लगाए गए हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।