एमबीएम न्यूज़ / चंबा
पुलिस विभाग की एसआईयू टीम ने नाके के दौरान दो व्यक्तियों को 3 किलो 873 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत डलहौजी चौकी में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
चरस तस्करों की पहचान फारूख पुत्र बीरू निवासी गांव पादरी डाकघर सिद्दोट और बशीर पुत्र शुक्रदीन निवासी गांव तहसील चुराह के रूप में हुई। एसपी डॉ. मोनिका ने बताया कि चन्ना मोड़ के समीप एसआईयू टीम ने नाके के दौरान दो लोगों से 3 किलो 873 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने चरस कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।