एमबीएम न्यूज़ / ऊना
टक्का रोड के पास स्कूटर व स्कूटी में टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनों वाहनों पर सवार तीन लोगों को काफी चोटें आई है। तीनों घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती कराया गया है। यहां पर चिकित्सीय जांच में स्कूटर सवार घायल की टांग में फ्रेक्चर आया है। सड़क हादसे की सूचना के बाद यातायात पुलिस ऊना ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को स्कूटर सवार बलराज पुत्र रामपाल व कश्मीरी लाल पुत्र पुरुषोतम दोनों निवासी अरनियाला तहसील व जिला ऊना टक्का की ओर से घर वापस आ रहे थे। इस दौरान स्कूटी सवार सुभाष चंद पुत्र यमुना दास निवासी नारी भी सड़क पर जा रहा था। इतने में टक्का रोड स्थित एक स्कूल के पास स्कूटी ने स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। जिस पर स्कूटर चालक बलराज से स्कूटर अनियंत्रित हो गया तथा सड़क पर जा गिरा।
हादसे में स्कूटी चालक सहित स्कूटर सवारों को भी गंभीर चोटें आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सीय परामर्श के बाद घायलों के एक्स रे कराने के बाद स्कूटर सवार कश्मीरी लाल की एक टांग में फ्रेक्चर होना पाया गया। फिलहाल तीनों घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जारी है। मामले की सूचना के बाद ऊना यातायात पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।