शराब के ठेके के विरुद्ध ग्रामीण, SDM ने लिया मौके का जायजा….  

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
भोरंज की सीमा पर ग्राम पंचायत सिकांदर में स्थित शराब के ठेके को लेकर विरोध जारी है। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने ठेके के विरोध में डीसी को शिकायत पत्र सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की थी। डीसी द्वारा कार्रवाई करते हुए एसडीएम को मौके पर लोगों की समस्याएं सुनने के लिए भेजा।
  ग्रामीणों द्वारा गुरूवार को भी ठेके के विरोध में प्रदर्शन किया गया व एसडीएम को ठेके से होने वाली समस्याओं से अवगत करवाया गया यह ठेका भोरंज की सीमा पर स्थित होने के कारण यहां दिन भर व देर रात तक शराबियों का जमघट लगा रहता है।जिससे यहां खासकर महिलाओं का आना जाना भी मुश्किल हो गया है स्कूली बच्चों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
 ग्रामीणों का कहना है कि देर रात तक यहां शराबी हुड़दंग मचाते रहते हैं यहां तक कि शराबी लोगों के घरों तक हुड़दंग मचाते हुए पहुंच जाते हैं। इस मौके पर जिला परिषद भोरंज पवन कुमार,  जिला परिषद धमरोल अंकुश सैनी,  महिला मंडल सिकांदर की प्रधान व अन्य महिलाएं मौजूद थी। इस संदर्भ में एसडीएम अरिंदम चौधरी का कहना है कि मैं आज मौके पर गया था वहां मैंने लोगों की समस्याओं को सुना। मौके की रिपोर्ट बनाकर डीसी को दी जाएगी।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *