एमबीएम न्यूज़ /ऊना
राजनैतिक द्वेष की भावना से पूर्व सरकार में लिए फैसलों को बदलने पर जिला युवा कांग्रेस उग्र हो गई है। बुधवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव व हिमाचल युवा कांग्रेस के सहप्रभारी जगदेव गागा की अगुवाई में भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर जिला के इंचार्ज आदित्य शरद गौरू व अंकुश कालिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इससे पहले युवा कार्यकर्ताओं ने विश्राम गृह में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव व हिमाचल युवा कांग्रेस के सहप्रभारी जगदेव गागा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनहित में खोले गए संस्थानों को बंद कर रही है। वहीं कुछ फैसलें में तो सरकार को विरोध का सामना करना पड़ा है। खुद मुख्यमंत्री को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन के चलते फैसले को बदलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा सरकार जनविरोधी फैसलें इसी प्रकार लेगी, तो युवा कांग्रेस भी चुप नहीं बैठेगी और प्रदर्शन करेगी।
जगदेव ने कहा कि फैसलों की समीक्षा के नाम पर संस्थान बंद नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारे बदलती है, लेकिन उनका काम निरंतर चलता है। ऐसे में राजनीतिक आधार पर फैसलें लेने से जयराम सरकार को परहेज करना चाहिए। इस अवसर पर हमीरपुर लोकसभा के महासचिव गोपाल सैणी, सचिव अखिल अग्रिहोत्री, कार्यकारी अध्यक्ष इशान ओहरी, शिव सिंह सैणी, हरोली युवा नेता नछतर सिंह, सुमित कुमार, विशाल सहित अन्य उपस्थित रहे।