कुल्लू, 25 अगस्त : साँफिया फाउंडेशन कुल्लू द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग में समावेशी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों को दिव्यांगता के मुद्दों पर जानकारी प्रदान करना था।
कार्यशाला के दौरान, साँफिया फाउंडेशन के स्टाफ ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से दिव्यांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस पहल के लिए विद्यालय प्रबंधन ने फाउंडेशन के स्टाफ का आभार व्यक्त किया और बच्चों को समाज में दिव्यांग जनों के साथ समावेशी व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान विद्या प्रकाश, चैन सिंह, मीना कुमारी, रीता कुमारी, अमन दीप सिंह, अरुण कुमार, ज्ञान चंद, उषा किरण,अंशुमाला, जय देवी, विजेता, शांति कुमारी एवं विमला कुमारी तथा साँफिया फाउंडेशन से मनु तथा इंटर्नशिप स्टूडेंट तान्या ठाकुर मौजूद रहे।