हमीरपुर, 22 जून : नादौन पुलिस ने नाके के दौरान कार में सवार 2 युवकों से 5 ग्राम चिट्ठा पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने नादौन सीमा पर मसेह खड्ड के निकट नाका लगा रखा था। इसी दौरान शक के आधार पर जब एक कार की तलाशी ली गई तो कार सवार दो युवकों से 5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी विक्की निवासी ग्राम तरेटी व विशाल निवासी गांव जलाडी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नादौन कुलदीप पटियाल ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply