अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी ने किया स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ
सुंदरनगर, 22 मई : मंडी जिला के करसोग क्षेत्र की ग्राम पंचायत खील में सहारा कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त मंडी निवेदिता नेगी ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन व जिला रेडक्रॉस सोसायटी मंडी की ओर से वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच के लिए संयुक्त रूप से सहारा कैंपेन शुरू किया गया है। जिसके अन्तर्गत मंडी जिला में यह दूसरा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले जिला की चैहारघाटी के सुधार में इस तरह का कैंप आयोजित किया जा चुका है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के संबंध में जिला के अन्य दूर-दराज के क्षेत्रों में प्रतिमाह इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएगे ताकि वरिष्ठ नागरिकों को घर के आस-पास ही उचित स्वास्थ्य जांच सुविधा मिल सके।
शिविर में मुख्य रूप से मेडिसिन, गायनी, सर्जरी, दंत, ईएनटी व आयुष विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में 250 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। उन्हें निःशुल्क, उपचार संबंधी आवशयक दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। शिविर के दौरान 5 जरूरतमदों को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई जबकि आयुषमान, हिमकेयर और सहारा योजना के अन्तर्गत 9 लोगों के कार्ड भी बनाए गए ताकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं का लाभ मिल सके। शिविर के दौरान 70 लोगों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पास पेंशन प्राप्ति के लिए अपना पंजीकरण भी करवाया।
शिविर में आयुष विभाग की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों को योग के बारे में भी जानकारी प्रदान की, जबकि दंत विभाग की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से दांतों को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया सहित अन्य विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply