केंद्रीय विद्यालय केलांग कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 17 अप्रैल तक करें आवेदन

केलांग, 4 अप्रैल : केंद्रीय विद्यालय केलांग के प्राचार्य से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला लाहौल स्पीति में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 अप्रैल 2023 सायं 07:00 बजे तक आवेदन करें। प्रवेश संबंधित विवरण वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ से प्राप्त किया जा सकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा प्रथम में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 06 वर्ष, 31 मार्च 2023 को पूर्ण होनी अनिवार्य है।

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 1 में ऑनलाइन प्रवेश के लिए आधिकारिक मोबाइल ऐप https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/ पर उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के निर्देश उपरोक्त URL पर उपलब्ध होंगे। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे पोर्टल और ऐप का उपयोग करने से पहले निर्देशों को सावधानी से पालन करें।

कक्षा दो एवं दो से ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर ही प्रवेश के लिए पंजीकरण दिनांक 03-04-2023 प्रातः 08:00 बजे से दिनांक 12-04-2023 सायं 04:00 बजे तक (ऑफलाइन मोड) द्वारा किया जा सकेगा। सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31-03-2023 से होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण के वि.स. के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जायेगा|(https://kvsangathan.nic.in) I

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अभिभावक सम्बंधित केंद्रीय विद्यालय/मुख्यालय की वेबसाइट देखे। प्राचार्य द्वारा विद्यालय में बुलाए जाने पर निर्धारित समय अंतराल में ही प्रवेश प्रभारी प्राचार्य विद्यालय प्रवेश हेल्पलाइन नंबर : ( 8899114526 & 7807903447) से सम्पर्क करें। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *