रिकांगपिओ,4 अप्रैल : जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पूर्व सैनिक संघ जिला किन्नौऱ इकाई द्वारा संघ अध्यक्ष कमला नंद की अगुवाई में अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली। रैली में जिला के सैंकड़ों पूर्व सैनिकों व वीर नारियों ने भाग लिया। रैली के बाद संगठन ने उपायुक्त किन्नौर के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा। रैली रिकांगपिओ से मेन बाजार होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंची।
संघ ने मांग पत्र में बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 23 दिसम्बर 2022 को वन रैंक वन पेंशन लागू करने की बात कही है। उसमें यह भी बताया है कि वन रैंक, वन पेंशन का लाभ केवल कलर सर्विस करके आए जवानों व 1 जुलाई 2014 से पहले प्री मेच्योर रिटायरमेंट आए सैनिकों को ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि वन रैंक वन पेंशन का लाभ उन कर्मचारियों को दिया गया है, जिनका इस पर हक नहीं बनता है जबकि इसका लाभ जवानों को ही मिलना चाहिए। पूर्व सैनिकों की मांग है कि सभी जवानों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ दिया जाए।
इसी तरह ऑफिसरों को दिए गए वीरता मैडलों की जांच करवाकर वापिस लेकर मैडलों को सही हकदारों को देने, यूरोपियन देशों की तर्ज पर भारत में भी जवानों और ऑफिसर को एक बराबर मिल्ट्री सर्विस पे देने, एक्स ग्रुप के 2016 से पहले आए पेंशनर को भी 2016 के बाद पैंशन आए पेंशनरों की तरह 6200 रुपये एक्स ग्रुप पे की पैंशन देने, 7वें पे कमीशन के लिए जवानों के लिए भी 2.81 का फार्मूला लागू करने, बैटमैन सिस्टम को समाप्त करने, अंग्रेजों के आर्मी रूल्स को रद्द करके नए आर्मी रूल बनाने व देश के लिए 1962 – 65 व 71 की लड़ाईयां लड़ने वाले रिजर्व पैंशनर्स को सम्मान स्वरूप रेगुलर सर्विस पैंशनर्स के बराबर पैंशन देने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार 45 दिनों तक जवानों की मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है, तो संघ उग्र आंदोलन करेगा तथा अनिश्चितकालीन संसद का घेराव भी किया जाएगा जिसके बाद किसी भी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न होने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सनम तनमा सुर्यान व महेंद्र,सचिव मनोहरी लाल, सरोज, यशोदा, डोलमा आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply