ऊना, 25 मार्च : सदर थाना के तहत घंडावल से शटरिंग की प्लेटें चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर ठेकेदार ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में परमिंद्र सिंह निवासी बहडाला ने बताया कि घंडावल में शेड का कार्य लगा रखा है। जहां पर लेबर ने शटरिंग की प्लेटें भी रखी हुई थी, जिसे गत दिवस अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया।
डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply