ऊना, 5 फरवरी : थाना गगरेट के तहत टटेहड़ा में पुलिस ने एक दुकानदार को चिट्टे संग गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान भबतोष नंदन उर्फ बव्बू निवासी टटेहड़ा के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस की टीम देर शाम को टटेहड़ा में लिंक रोड हरिजन बस्ती के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दुकानदार भबतोष नंदन की दुकान की तलाशी ली, जिससे पुलिस ने 4.93 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply