नशा निवारण में आगे आएं युवा मंडलरू विवेक चहल

किन्नौर, 02 जनवरी : नेहरू युवा केंद्र किन्नौर के तत्वावधान में तीन दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक विवेक चहल ने आज उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में किया।

उन्होंने संवाद, वार्ता और जनसम्बोधन के महत्व विषय पर युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशा निवारण में किन्नौर को अग्रणी जिला बनाने में युवक मण्डलों की अहम भूमिका है। उन्होंने साइबर क्राइम के विषय में भी युवाओं को जागरूक किया।

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला के युवाओं को विभिन्न मुद्दों पर प्रशिक्षित कर उनमें नेतृत्व की भावना उजागर करना है। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में युवती मंडल पंगी, युवक मंडल पानवी, बटुरी, काचे, सुंगरा, बारंग, शोंग, पूह सहित विभिन्न युवक मंडलों के 40 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इस दौरान आत्मा उप निदेशक बलवीर ठाकुर ने कृषि सम्बन्धी और देवराज नेगी ने युवा मंडल सम्बन्धी विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक केवल गिरी महंत सहित अन्य उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *