मंडी, 01 जनवरी : अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक के जियोलॉजी डिपार्टमेंट के छात्रों ने कीट संग्रह के लिए सरोआ व बाढू के वन क्षेत्रों में एक दिवसीय जैव विविधता दौरा किया। इस दौरे का आयोजन जियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें विभाग के अन्य सहायक प्रोफेसर हर्षलता, विजय भारती और रमा आदि भी मौजूद रहे।
डॉ. नीतू शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य से छात्रों को घाटी की जैव विविधता और भौगोलिक परिस्थितियों से रूबरू कराना था। इस दौरान छात्रों ने घाटी में पाए जाने वाले कीट की विभिन्न प्रजातियों को भी संग्रहित किया। डॉ. नीतू ने बताया कि इस दौरान शोधकर्ता छात्रों ने क्षेत्र में मौजूद कीट विविधता का अवलोकन भी किया और प्रयोगशाला उपयोग के लिए अधिक प्रचलित कीट नमूनों का संग्रह भी किया।
डॉ. नीतू ने बताया कि अभिलाषी यूनिवर्सिटी में इस तरह के भ्रमण समय-समय पर आयोजित किए जाते है, ताकि विभिन्न राज्यों से पढ़ने आए छात्र स्थानीय वनस्पतियों और जीवों से समय-समय पर परिचित होते रहे। वहीं अभिलाषी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ आरके अभिलाषी, प्रो। चांसलर, डॉ. ललित अभिलाषी, वाइस चांसलर प्रो. एचएस बनयाल, रजिस्ट्रार ई.कपिल कपूर और अभिलाषी एजुकेशनल सोसायटी के सचिव नरेंद्र कुमार ने ऐसे कार्यक्रमों के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
Leave a Reply