धर्मशाला, 19 दिसम्बर : धर्मशाला स्थित जिला पुस्तकालय में अध्ययन करने वाले छात्रों और युवाओं को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्ष्ता करते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने यह बात कही। डीसी कार्यालय धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में जिला पुस्तकालय के जीर्णोद्धार के लिए किए जाने वाले संभावित कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि धर्मशाला स्थित जिला पुस्तकालय में केवल कांगड़ा ही नहीं अपितु प्रदेश भर के विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में शिक्षा के अनेक संस्थान होने की वजह से इनमें अध्ययनरत बहुत से विद्यार्थी जिला पुस्तकालय का उपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ने की वजह से यहां स्थान की कमी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्थान के सही उपयोग को लेकर भी कार्य किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों के बैठने के लिए अतिरिक्त जगह बन सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि जिला पुस्तकालय में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ अध्ययन के लिए एक उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यहा पढ़ रहे विद्यार्थियों की अध्ययन संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर जिला पुस्तकालय में प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा गंधर्वा राठौड़ सहित समार्ट सिटी कार्यालय और जिला पुस्तकालय के अधिकारी उपस्थित रहे।