चैलचौक : नैक की सात सदस्यीय टीम ने किया अभिलाषी यूनिवर्सिटी का दौरा

चैलचौक, 27 नवंबर : राष्ट्रीय मूल्यांकन एंव प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम ने अभिलाषी यूनिवर्सिटी चैलचौक, मंडी को नैक की ग्रेडिंग देने के लिए यूनिवर्सिटी का तीन दिवसीय दौरा किया।

इस अवसर पर डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी, आसाम के पूर्व वाईस चांसलर प्रो. कंडरपा कुमार डेका की अगुवाई अभिलाषी यूनिवर्सिटी में पंहुची सात सदस्यीय पीयर टीम में यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर, श्रीनगर, जम्मू एंड कश्मीर के वाईस चांसलर (इंचार्ज) एएम शाह बतौर मेंबर कोऑर्डिनेटर, कर्नाटक यूविर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमैटिक्स से बसवन्नागौड़  बोम्मानाहाल, गुरू जंभेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ सांईस एंड टेक्नोलॉजी हिसार से डीन फैकल्टी ऑफ एजूकेशन प्रोफेसर वंदना पूनिया, भारत इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजूकेशन एंड रिसर्च के वाईस चांसलर विजय भास्कर राजू के, सेंटर फॉर सेरीकल्चर एंड बायलॉजीकल पेस्ट मैनेजमेंट रिसर्च, नागपुर से प्रोफेसर मनोज राय और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ शालाक्य तंत्र, फैकल्टी ऑफ आयुर्वेदा से प्रोफेसर करतार सिंह धीमान बतौर रूप से उपस्थित रहे। 

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तहत एक स्वायत निकाय है, जो ग्रेडिंग के साथ उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन और प्रमाणन करता है। इसके लिए अभिलाषी यूनिवर्सिटी ने पिछले साल दिसंबर में आवेदन किया था। बरहाल सबसे पहले पीयर टीम के सामने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एचएस बनयाल ने यूनिवर्सिटी की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी की स्थापना से लेकर यूनिवर्सिटी की सभी गतिविधियों और उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। उसके बाद यूनिवर्सिटी के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दीं। तीन दिनों तक पीयर टीम ने यूनिवर्सिटी के सभी विभागों का गहन निरीक्षण किया। 

पीयर टीम ने यूनिवर्सिटी में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर छात्रों के लिए जुटाई गई सुविधाओं और यहां परीक्षा व्यवस्था तथा प्लेसमेंट रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। पहले दिन की संध्या पर यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। पीयर टीम ने यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों, उनके अभिभावकों, यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्रों, यूनिवर्सिटी की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष डा. आरके अभिलाषी और सदस्यों से भी मुलाकात और बातचीत की। एग्जिट मीटिंग में पीयर टीम ने अभिलाषी यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए मुहैया सुविधाओं की प्रशंसा की। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने बताया कि इसका परिणाम कुछ दिनो मे यूनिवर्सिटी को मिल जाएगा। 


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *