सोलन, 02 नवम्बर : गीता आदर्श स्कूल सोलन में बुधवार को विद्यार्थियों को मतदान के मूल्य के बारे में शिक्षित करने और संकल्प पत्र वितरित करने के संबंध में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त नगर निगम प्रियंका चंद्रा ने की।
उन्होंने विद्यार्थियों को विस्तार से मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर मतदान अवश्य करें। जिससे पारदर्शी और स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित हो सके। उन्होंने युवाओं से अपने आस-पड़ोस में भी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। जिससे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।
Leave a Reply