संगड़ाह, 10 अक्टूबर : उपमंडल संगडाह के नौहराधार में 12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष शर्मा ने किया। जिला भर के 14 शिक्षा खंड से लगभग 1300 बच्चों ने भाग लिया। कबड्डी फाइनल मुकाबले में छात्र वर्ग में शिलाई ने सतोन को हराया। छात्रा वर्ग में भी शिलाई ने नौहराधार को हराया।
बैडमिंटन में छात्रा वर्ग में पांवटा साहिब ने फाइनल मुकाबले में संगडाह को हराया। शतरंज के फाइनल मुकाबले में छात्रा और छात्र वर्ग में राजगढ़ ने संगडाह को हराया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में फाइनल मुकाबले राजगढ़ ज़ोन ने नौहराधार को हराया, 3-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। खो-खो में राजगढ़ ने फाइनल मुकाबले में छात्रा वर्ग में संगडाह जॉन को हराया। छात्र वर्ग के खो-खो में नौहराधार ने बकरास को हराया, छात्र वर्ग में वॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले में राजगढ़ को 3-1 ट्रॉफी पर कब्जा किया।
लम्बी कूद छात्र वर्ग में पहले स्थान पर नौहराधार, दूसरे स्थान पर पांवटा साहिब व तीसरे स्थान पर संगडाह ने कब्ज़ा किया। लड़कियों की लम्बी कूद में पहले स्थान पर सुरला, दुसरे स्थान पर शिलाई, तीसरे स्थान पर कफोटा ने कब्ज़ा किया। ऊंची कुद में लड़कों में पहले स्थान पर पांवटा, दुसरे पर शिलाई, लड़कियों में पहले स्थान पर राजगढ़, दुसरे पर बकरास, तीसरे स्थान पर नौहराधार रहा। नौहराधार स्कूल के NSS छात्र छात्राओं ने पुरे टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Leave a Reply