धर्मशाला, 10 अक्तूबर : सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अक्तूबर, को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 11केवी खनियार फीडर की आवश्यक रखरखाव हेतु सिद्धपुर, एजुकेशन बोर्ड कॉलोनी, नोरबुलिंगा, मोहली, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी मोहली, सोकनी दा कोट, टिल्लू, रक्कड़, खनियारा, पटोला, थाथरी, थेड़, नड्डी और खडौता आदि गाँवो की विद्युत लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण 12 अक्तूबर, 2022 को प्रातः 9.30 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की कि इस कार्य में विद्युत विभाग का सहयोग करें।
Leave a Reply