रतोली में 70 लाख से निर्मित संपर्क सड़क का किया उद्घाटन
केलांग, 04 सितंबर : तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने रविवार को लाहौल स्पीति विधानसभा
क्षेत्र के उदयपुर में नए विकास खंड कार्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में अब तीन विकास खण्ड कार्यालय कार्य करेंगे। उदयपुर में नया विकास खण्ड कार्यालय खोलने से उदयपुर मंडल की 14 पंचायतों के विकास कार्य में और अधिक तेजी आएगी। उदयपुर में विकास खण्ड कार्यालय आने से इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया गया है।
डॉ. मारकण्डा ने कहा कि पंचायतें सरकार का महत्वपूर्ण अंग हैं, जो की ग्रामीण स्तर तक आर्थिक विकास, सामाजिक न्याय को मजबूत करने तथा राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कार्यालय के माध्यम से ही सभी पंचायतों में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों, परिवहन एवं संचार के सीमित साधनों की कमी और प्रशासनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए 412 नई ग्राम पंचायतों का सृजन किया गया था। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आम लोगों के कल्याण के लिए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राजीव आवास योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्रामीण योजना तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी अनेक योजनाएं शुरू की हैं l उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया l
रतोली में किया संपर्क सड़क का उद्घाटन
इससे पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री ने रतोली में 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित मोटर योग्य संपर्क सड़क का उद्घाटन किया l उन्होंने कहा कि इस सड़क से रतोली गांव के लगभग 50 लोग लाभान्वित होंगे l तकनीकी शिक्षा मंत्री ने रतोली में बड़ा पुल बनाने की भी घोषणा की l डॉ. रामलाल मार्कण्डा ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखा होती हैं। इसके मद्देनजर लाहौल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का नेटवर्क मजबूत किया जा रहा है। सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा गया है, तथा हर गांव को सड़क से जोड़ने के लिए लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है l
रतोली के लिए बस को दिखाई हरी झंडी
इस दौरान डॉ रामलाल मारकंडा ने रतोली गांव के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने गांव वालों, अधिकारियों के साथ बस में रतोली गांव तक सफर किया l गाँव के लोगों ने सड़क तथा बस चलाने के लिए तकनीकी शिक्षा मंत्री का आभार जताया l वहीं, डॉ. रामलाल मारकंडा ने रतोली व उदयपुर में लोगों की समस्याओं को सुना l अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए l
इस अवसर पर एसडीएम निशांत तोमर, नायब तहसीलदार शांता कुमार, टीएसी मेंबर शमशेर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बीसी नेगी, एसडीओ केडी कश्यप, एनजीओ प्रधान मेघ चंद, जेई सुरिन्दर, थिरोट के प्रधान शेर सिंह, जिला परिषद महेंद्र सिंह, बीडीसी उपाध्यक्ष राकेश कुमार, जेई जल शक्ति विभाग शिवम ठाकुर, प्रधान उदयपुर लक्ष्मण ठाकुर, जेई सुशांत भारद्वाज, सुख दास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला मंडलों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।