हमीरपुर, 27 जुलाई : भोटा से सौर बाया मनसूही में सरकारी बस चलने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। सौर पंचायत में भोटा से सौर बाया मनसूही की सड़क बने हुए करीब 10 साल हो चुके हैं। इतने सालों में इन गांवों में बस की सुविधा नहीं थी।
स्थानीय लोगों ने सुशील चांगरा जो कि साउथ दिल्ली के हिमाचल प्रकोष्ठ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष है की अध्यक्षता में इस रूट पर बस चलाने के लिए सरकार से बस चलाने के लिए आग्रह किया। इस वर्ष में पहली बार इस रूट पर सरकारी बस चली। यह बस हमीरपुर से स्मैला वाया भोटा, मनसूही ,सौर होकर स्मैला जाएगी।
इस वर्ष के चलने से सौर पंचायत के 5 गांवों मनसूही झिकली, मनसूही उपरली, मनसूही मंझली, बल्ह तथा सौर आदि गांवों के सैकड़ों लोगों को फायदा होगा। जब पहली बार बस मनसूही पहुंची तो सुशील चांगरा की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों सरदारी लाल, चतर सिंह, कमल चंद, संदीप चांगरा ,गोल्डी, बबलू ,अमरजीत आदि ने लड्डू बांटे।
यह बस सुबह मनसूही 8:45 पर पहुंचेगी। दोपहर 11:30 से 3:30 बजे और शाम को 5:45 पर मनसूही पहुंचेगी। सुशील चांगरा ने समस्त मनसूही वासियों की तरफ से बड़सर के पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सुरेश सोनी और सुनील ठाकुर का धन्यवाद किया है।
Leave a Reply