हमीरपुर, 24 जुलाई : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जंगलू गांव में पुलिस ने एक युवक से 6.62 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। युवक की पहचान रजत कौशल निवासी गांव लाहट के तौर पर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम जब नादौन सुजानपुर संपर्क मार्ग पर गश्त पर थी तो जंगलू गांव में स्थित क्रेशर के निकट एक युवक सड़क किनारे स्कूटी के साथ खड़ा था। जैसे ही आरोपी की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी तो वह हड़बड़ा कर स्कूटी पर सवार होकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस कर्मियों ने संदेह के आधार पर जब उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 6.82 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply