हमीरपुर, 24 जुलाई : थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत रिट गांव में चोरों ने आमने सामने स्थित दो घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी देते हुए उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उनके व उनके चाचा रामेश्वर शर्मा के घर पर चोरी हुई है। जिसका पता शनिवार सुबह चला जब उसकी चाची जीवन रतन ने अपने घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ देखा, तो उनके घर से सोने का एक गहना व 20,000 कैश चोरी हुआ है।
वही, दूसरी ओर जब उन्होंने अपने घर के स्टोर से कुछ सामान लेने के लिए उसका ताला खोला तो वहां भी सारा सामान अस्त-व्यस्त था। चोरो ने 6 तोला सोने के गहने व 5000 कैश में हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि चोरी होने के बाद चोरों ने ताला बंद किया था, जिसके कारण उन्हें अपने घर में पहले हुई चोरी की भनक नहीं लगी।
वहीं उनके घर में उनके पिता रामेश्वर शर्मा व माता जिस कमरे में सोए हुए थे उसके आगे तीसरे नंबर पर स्थित स्टोर में चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों घरों के कमरों में सामान पूरी तरह बिखरा था। पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी योगा चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।
Leave a Reply