हमीरपुर, 20 जुलाई : उपमंडल बड़सर के अंतर्गत पुलिस ने एक युवक से चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है l जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने धँगोटा क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान एक युवक को शक के आधार पर उसे रोका गया, छानबीन पर उसके कब्जे से 23 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान राजकुमार सपुत्र बक्शी राम निवासी धँगोटा के रूप में की गई है। डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply