हमीरपुर,02 जून : अंतर जिला चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच में हमीरपुर ने अपनी पहली पारी में 548 रन बनाए जवाब में ऊना की टीम ने मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं।
ऊना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी सिंह ने 105 रन , अंकित बैस 146 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि अमित रामकुमार ने अपनी टीम के लिए 55 रन बनाए। हमीरपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित मैणी ने एक विकेट हासिल किया और एक खिलाड़ी आउट हुआ|
Leave a Reply