रिकांगपिओ, 06 जून : प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाने पर पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप नेगी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। नेगी ने कांग्रेस हाईकमान,कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह , किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी, विधायक विक्रमादित्य सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष किन्नौर उमेश नेगी ,,कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि संगठन ने जो दायित्व सौंपा है उसे मैं पूरी निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करूंगा। बता दें कि नेगी इस से पूर्व 2001 मे रामपुर कॉलेज में एनएसयूआई कैंपस प्रेसिडेंट ,2003 में एचपी यूनिवर्सिटी एनएसयूआई महासचिव, 2004 में एनएसयूआई की तरफ से एचपीयू में एससीए चुनाव लडा।
2006 में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव,2011 व 2013 में दो बार लगातार युवा कांग्रेस अध्यक्ष किन्नौर रहे। इस बार प्रदेश कांग्रेस में सचिव की अहम भूमिका दी गई है।
Leave a Reply