हमीरपुर, 17 मई : हिम स्पोर्ट्स एंड कल्चर वेलफेयर एसोसिएशन नादौन द्वारा नशा मुक्त हिमाचल को लेकर हिमालयन मैगा रन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एसडीएम नादौन विजय धीमान ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान पद्मश्री माननीय करतार चंद सोंखले विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
दौड़ में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। यह दौड़ इंद्रपाल चौक से आरंभ होकर कलूर से बाया औद्योगिक क्षेत्र होकर 11 किलोमीटर की दूरी तय करके वापस इंद्रपाल चौक पहुंची। इस कार्यक्रम को सेगा स्पोर्ट्स शूज कंपनी मलेरकोटला के सौजन्य से आयोजित किया गया था। एसोसिएशन की ओर से जानकारी देते हुए अजय डोगरा ने बताया कि इस दौड़ के विजेता रमेश चंद ने करीब 32 मिनट में दौड़ पूरी की, उन्हें 5100, सेगा शूज तथा ट्रॉफी भेंट की गई। जबकि 32.4 मिनट में दौड़ पूरी करके अनीस ने द्वितीय स्थान हासिल किया व 4100, शूज व ट्रॉफी भेंट की गई। तृतीय स्थान पर रहे नगेंद्र पाल ने 33 मिनट में दौड़ पूरी की उन्हें 3100, शूज तथा ट्रॉफी भेंट की गई।
इसके अलावा चौथे स्थान पर रहे सुनील सिंह को 2100, पांचवें स्थान पर रहे अनुज धीमान को 1100 बतौर इनाम भेंट किए गए।
दौड़ में अगले 10 स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों अमन ठाकुर, राहुल सदवाल, कपिल, दिक्षित, मनीष ठाकुर, रोहित, विशाल, साहिल, धर्मपाल व कार्तिक ठाकुर को भी आकर्षक पुरस्कार भेंट किए गए। मुख्य अतिथि एसडीएम विजय धीमान व नायब तहसीलदार संजीव प्रभाकर ने इनाम बांटे। नादौन केयर फाउंडेशन की ओर से भी नादौन के इतिहास से संबंधित चित्र भेंट किए गए।
मुख्य अतिथि ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ऑल इंडिया बैडमिंटन एसोसिएशन के संयुक्त सचिव एवं प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा, अनिल डोगरा, विनोद खाबला, नगर पंचायत पार्षद शम्मी सोनी, आशुतोष शर्मा, सुदेश शर्मा, दिले मोहम्मद, सुरेश ठाकुर, डॉक्टर संदीप शर्मा, विनय शर्मा सहित खेल गतिविधियों से जुड़े अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply