नाहन के चौगान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला शुरू 

नाहन, 09 मई : ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने गत सांय नाहन चौगान में 8 मई से 10 मई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेले का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप व विधायक नाहन डॉ. राजीव बिंदल भी उनके साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया, तथा रस्सा कस्सी खेल का भी शुभारंभ किया।

सुख राम चौधरी ने तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेला 2022 के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि रेडक्रास मेले के आयोजन से स्वय सहायता समूह की महिलाओं को अपने उत्पादों को प्रदर्शित तथा विक्रय करने का मौका मिलेगा। मेले में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के लाभार्थियों द्वारा प्रदर्शनियां लगाकर अन्य लोगों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया, जिससे स्वावलम्बी बन कर उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाओं से ही बरोजगारी पर अकुंश लगेगा।

सुखराम चौधरी ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से पीड़ित मानवता की सेवा के कार्य के अंतर्गत सात दिव्यांगों जिनमें सुरेंद्र सिंह, गांव बोहलियों को एक चार पहिया स्कूटी, राहुल तथा रोहित गांव चटौर, तहसील पच्छाद को दो लैपटॉप और गीता तथा अनिल कुमार गावं जामना, तहसील कमरऊ, करण गांव भूपपुर तथा सुरेंद्र कुमार गांव पडदूनी तहसील पांवटा साहिब को चार व्हीलचेयर देकर लाभान्वित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रास मेले के उपलक्ष में प्रकाशित की गई स्मारिका का भी विमोचन किया। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी राम कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह व महामाया माता बाला सुंदरी जी की बडे चित्र भेंट कर सम्मानित किया और स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सिरमौर ओमापति जमवाल तथा जिला रेडक्रास सोसायटी सिरमौर के पैटर्न, वाईस पैटर्न, एग्जीक्यूटिव व मैनेजिंग कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे।


Posted

in

,

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *